उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश के आसार हैं। इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।
प्रदेश में फरवरी से ही पारा उछाल भर रहा है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) कमजोर रहा। इस कारण उत्तराखंड में पर्याप्त बारिश नहीं हो पाई है। अब भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। इस बीच पारे में उछाल जारी है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से औसतन दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है।
विभिन्न शहरों का तापमान
शहर——-अधिकतम—न्यूनतम
देहरादून——-32.1——-13.7
उत्तरकाशी—-25.2——-10.6
मसूरी———-18.3——-09.4
टिहरी———-22.0——-10.2
हरिद्वार——-26.9——-13.2
जोशीमठ——-21.0——-08.3
पिथौरागढ़—–24.8——-08.5
अल्मोड़ा——-28.7——-07.5
मुक्तेश्वर——23.5——-07.7
नैनीताल——-20.0——-11.0
यूएसनगर—–30.5——-10.0
चम्पावत——-22.1——-05.5