अहमदाबाद में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मॉल,पान की दुकान आदि 10 बजे तक हो जायेंगे बंद
अहमदाबाद नगर निगम ने सभी क्षेत्रों के सभी मॉल, रेस्तरां, क्लबहाउस और पान की दुकानों के लिए एक आदेश जारी किया है कि वो रात 10 बजे बंद हो जाएंगे. नगर निगम का ये फैसला शहर में बढ़ते कोविड 19 मामलों को देखते हुए लिया गया है.
दरअसल गुजरात में कोरोना वायरस के 890 नए मामले पाए गये हैं, जिसमें से राज्य में नए मामलों में से अकेले अहमदाबाद में 207 मामले मिले हैं. वहीं शहरी स्थानीय निकाय के अनुसार अहमदाबाद के जोधपुर
दक्षिण भोपाल, मणिनगर, बोदकदेव, घाटलोडिया, नवरंग, गोटा इलाकों में कोरोना वायरस के मामलों में और बढ़ोत्तरी हुई है. इसलिए बढ़ते मामलों की वजह से अहमदाबाद नगर निगम ने सख्ती का आदेश दे दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2,79,097 हो गई है. जबकि सोमवार को 890 संक्रमण के नए मामले सामने आए.
तो वहीं 594 लोग ठीक हुए भी हैं जबकि सूरत में रहने वाले शख्स की मौत हो गई है. वहीं एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में रिकवरी की कुल संख्या 2,69,955 है, जबकि 4,717 सक्रिय मामले हैं.
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड 19 के खिलाफ 1,07,323 लोगों को वैक्सीन दी गई है. जिसमें वरिष्ठ नागरिक में 89,138 और कोमोरिडिटी समूह के साथ 45 साल से ज्यादा के लोग शामिल थे. वहीं अब तक 20,69,918 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक और 5,15,842 को दूसरी खुराक मिली चुकी है