LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनस्वास्थ्य

बंगाली अभिनेत्री ऋतुपर्ण सेनगुप्ता आई कोरोना की चपेट में

देश में कोरोना मामले की रफतार एक बार फिर बढ़ते दिख रही है. आम जनता के साथ-साथ सितारे भी कोरोना की चपेट में लगातार आते दिख रहे हैं. अब बंगाली अभिनेत्री ऋतुपर्ण सेनगुप्ता ने कोरोना से संक्रमित होने की खबर अपने फैंस के साथ शेयर की है.

दरअलस, बंगाली अभिनेत्री ऋतुपर्ण सेनगुप्ता ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्होंने बताया कि, वो इस वक्त सिंगापुर में हैं और उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है.

उन्होंने अपने फैंस के साथ इस खबर को शेयर करते हुए कहा कि मैं बताना चाहूंगी कि मैं बिल्कुल ठीक महसूस कर रही हूं. मुझे शरीर में किसी प्रकार के कोई लक्षण देखने को नहीं मिले ना ही कमजोरी महसूस हुई.

उन्होंने बताया कि वो डॉक्टर कही बातों को ध्यान में रखते हुए वो घर पर ही हैं और रिपोर्ट के नेगिटिन के ना आने तक वो खुद को क्वारंटीन ही रखेंगी. उन्होंने कहा कि

वो इस वक्त सिंगापुर में है और बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने ये भी बताया कि मेरा परिवार और घर में काम करने वाला स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित है. आगे उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया किया.

Related Articles

Back to top button