आगामी पंचायत चुनाव एवं त्योवहारों के दृष्टिगत विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान अब तक हुए 944 मुकदमें
श्री संजय आर. भूसरेड्डी,अपर मुख्यम सचिव द्वारा अवगत कराया गया है कि मा0 मुख्यामंत्री के निर्देशों के अनुक्रम में पंचायत चुनाव तथा त्योिहारों को देखते हुए
प्रदेश में 10 मार्च से 17 मार्च तक अवैध शराब के निर्माण,बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु आबकारी,पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा संयुक्ती रूप से विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अन्तवर्गत अब तक प्रदेश में 944 मुकदमे पकड़े़ गये, जिसमें 45,874 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 1,63,025 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया।अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 406 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 21 वाहनों को जब्त किया गया।
अपर मुख्य सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि अभियान के दौरान जनपद बागपत में एक कार से हरियाणा राज्यब में बिक्री हेत अनुमन्यन 10 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गयी तथा 02 व्यमक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त एक अन्य2 कार्यवाही में 10 ली0 अपमि श्रित शराब और हरियाणा राज्यो में बिक्री हेतु अनुमन्यं 25 पेटी अवैध देशी शराब बरामद करते हुए दो व्यीक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
जनपद वाराणसी में अवैध देशी शराब के 679 पौव्वेय, 3 ड्रमों में 550 ली0 रेक्टिफाइड स्प्रिटतथा भारी मात्रा में नकली क्यूायआर. कोड, नकली रैपर एवं खाली पौव्वे् बरामद किया गया। मौके से 02 व्यवक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
जनपद लखनऊ में 3378 बोतल एवं 2810 पौव्वाो हिमांचल प्रदेश राज्य निर्मित अवैध विदेशी मदिरा बरामद करते हुए 03 व्याक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
अपर मुख्य सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मेरठ में आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम द्वारा आर0ओ0 वाटर फैक्ट्री की आड़ में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गयी। इस स्थांन से 1575 पौव्वें, 120 ली0 तैयार शराबतथा 280 ली0 स्प्रिट के साथ भारी मात्रा में नकलीलेबल, ढ़क्कनन, खाली शीशियॉं बरामद किया गया।
जनपद फर्रूखाबाद में 850 पेटी अरूणांचल प्रदेश में निर्मित अवैध मदिरा बरामद किया गया। गौतमबुद्ध नगर जनपद में एक कैण्टतर से 160 पेटी हरियाणा राज्यि निर्मित इम्पी्रियल ब्लूए ब्राण्डम की अवैध विदेशी मदिरा पकड़ी गयी ।
जनपद बदॉंयू में एक ट्रक से हरियाणा राज्यू निर्मित 1158 पेटी अवैध विदेशी मदिरा बरामद किया गया। जनपद प्रयागराज में दुकानों की चेकिंग के दौरान देशी शराब दुकान पर नकली क्यूद.आर.कोड एवं नकली रैपर लगे अवैध शराब बरामद पाई गयीतथादुकान के विक्रेता एवं लाइसेंसी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया।