सन्त कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कल इंदिरा गाॅंधी प्रतिष्ठान में
हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा कल 16 मार्च को मध्याह्न 12ः00 बजे यहां गोमती नगर स्थित इंदिरा गाॅंधी प्रतिष्ठान, प्लूटो सभागार में सन्त कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा।
इस समारोह में मुख्य अतिथि हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह होंगे, जबकि कार्यक्रम में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग राज्यमंत्री चैधरी उदयभान सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग श्री रमा रमण ने आज यहां दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने एवं उनके उत्कृष्ट कार्यों को सम्मानित करने के उद्देश्य से सन्त कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना संचालित है।
इसके माध्यम से हथकरघा बुनकरों के उत्पादों में पारस्परिक प्रतिस्पर्धा बढ़ाने तथा उत्पादों को मान्यता देकर जन-मानस में हथकरघा के प्रति जागरूकता उत्पन्न का प्रयास किया जा रहा है।