LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश मे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1 करोड़ के पार

देश मे कोरोना के मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटो में 24 हज़ार 492 नए मामले सामने आए हैं और 131 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1 करोड़ 14 लाख 9 हज़ार 831 हो गई है.

जिसमें 2 लाख 23 हज़ार 432 एक्टिव केस है यानी जिनका इलाज चल रहा है, जबकि 1 करोड़ 10 लाख 27 हज़ार 543 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक भारत में 1 लाख 58 हज़ार 856 लोगों की जान जा चुकी है.

पिछले 24 घंटों में 24 हज़ार 492 नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इसमें से ज्यादातर नए कोरोना के मामले पांच राज्यों में सामने आए हैं. ये पांच राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु.

पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों में से 79.73% नए मामले इन राज्यों में सामने आए हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नए मामले 15 हज़ार 51 दर्ज किए गए हैं. इसके बाद पंजाब में 1,818, केरल में 1,054, केरल 932, गुजरात 890 और तमिलनाडु में 836 नए मामले सामने आए हैं.

आठ राज्यों में दैनिक नए मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा.

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के कुल एक्टिव केस का 76.57% महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में है. भारत के कुल एक्टिव केस का 59% महाराष्ट्र में, 12.24% केरल में और 5.34% पंजाब में है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 131 मौतें हुई हैं. जिसमें से 82.44% सिर्फ 7 राज्यों में हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 48 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. इसके बाद पंजाब में 27, केरल में 11, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में 7-7 और तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश में 4-4 मौतें हुई हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र ने इन राज्यों में रोकथाम और वजह पता करने के लिए सेंट्रल मल्टी डिसिसिप्लिनरी टीम भी भेजी थीं. जो इन राज्यों को मामले बढ़ने और उसकी रोकथाम में मदद करेंगी.

Related Articles

Back to top button