Main Slideदेशबड़ी खबर

IQAir ने विश्व वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट की जारी, तीसरे नंबर पर आया भारत, सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बना दिल्ली

दुनियाभर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को जानने के लिए IQAir ने साल 2020 की विश्व वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट जारी की है जिसमें भारत का नाम तीसरे नंबर पर आया है. जबकि दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर में दिल्ली को चुना गया है. वहीं 2020 में दुनिया के चालीस सबसे प्रदूषित शहरों में से सैंतीस शहर दक्षिण एशिया के हैं. इसी वजह से दक्षिण एशिया में लगभग 13 से 22 फीसदी मौत वायु प्रदूषण की वजह से हुई हैं. लोगों की जिंदगी को प्रभावित करने के अलावा वायु प्रदूषण की वजह से दक्षिण एशिया की GDP को 7.4 फीसदी का नुकसान हुआ है. वहीं भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में सबसे खराब वायु गुणवत्ता का अनुभव करते हैं.

वायु प्रदूषण से होने वाली मौत

भारत में साल 2019 की तुलना में 2020 में प्रदूषण में कमी देखने को मिली है. वहीं दक्षिण और पूर्वी एशियाई देश सबसे ज्यादा प्रदूषित जगह मानी जाती हैं. हर साल करीब 70 लाख से ज्यादा मौत वायु प्रदूषण की वजह से होती हैं. इन मौतों में 600,000 से भी ज्यादा बच्चे  शामिल हैं.

2020 में वायु प्रदूषण में सुधार हुआ

साल 2020 में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगने की वजह से कई शहरों में प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिली थी. जबकि चार देशों में प्रदूषण पूरी तरह से खत्म हो गया था. ये रिपोर्ट दुनिया भर में ग्राउंड लेवल पर वायु प्रदूषण को नापने वाले सबसे बड़े डेटाबेस ने दी. वहीं साल 2020 की विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट में 106 देशों के आंकड़े शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button