प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बुलाई बैठक
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक बुलाई है.
इस बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा होगी. इस अहम बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को शामिल होना था, लेकिन असम में चुनाव प्रचार के कारण वो मौजूद नहीं रहेंगे.
दरअसल, असम में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारक सीएम योगी असम में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं. योगी ने बुधवार को ट्वीट कर बताया था कि वो असम के होजाई, कालाइगांव और रंगिया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
असम के प्रिय भाइयों एवं बहनों,
आज मुझे सनातन आस्था को नई ऊर्जा और दिशा देने वाली माँ कामाख्या की पावन भूमि असम में आप सभी के मध्य आने का सौभाग्य मिल रहा है।
होजाई, कालाइगाँव और रंगिया में जनसभाओं के माध्यम से आप सभी के मध्य अपनी बात रखूंगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 17, 2021
उन्होंने ट्वीट कर कहा असम के प्रिय भाइयों एवं बहनों, आज मुझे सनातन आस्था को नई ऊर्जा और दिशा देने वाली मां कामाख्या की पावन भूमि असम में आप सभी के मध्य आने का सौभाग्य मिल रहा है. होजाई, कालाइ गांव और रंगिया में जनसभाओं के माध्यम से आप सभी के मध्य अपनी बात रखूंगा
बता दें की पीएम मोदी की बैठक में सीएम की जगह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री शामिल होंगे.