LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार के भागलपुर में विशेष कार्य बल की बड़ी कामयाबी 50 हजार रुपये के ईनामी अपराधी को मार गिराया

बिहार के भागलपुर जिले के एकचारी थाना क्षेत्र में विशेष कार्य बल की एक टीम ने 50 हजार रुपये के ईनामी अपराधी चंद्रशेखर कापरी और उसके एक साथी को मार गिराया है. मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

यहां से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. भागलपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिशा गुड़िया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को अल सुबह एसटीएफ की एक टीम रानी दियारा क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची थी.

पुलिस का दावा है कि इन अपराधियों को घेरने के बाद पुलिस ने इनसे आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी.

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें चंद्रशेखर कापरी और उसका सहयोगी मनोहर मंडल मारा गया. चंद्रशेखर 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी था, जिस पर आठ मामले दर्ज थे. पुलिस की इसकी लंबे समय से तलाश थी.

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुड़िया ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने दो 315 रेगुलर राइफल, एक 12 बोर की रेगुलर बंदूक

दो 315 मस्केट राइफल, एक देसी कट्टा और कई गोली बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अभी भी छापेमारी की जा रही है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को गया में सुरक्षा बलों ने 4 नक्सलियों को ढेर किया था.

Related Articles

Back to top button