LIVE TVMain Slideदेशबिहार
बिहार विधानसभा के बजट सत्र में नीतीश के मंत्री ने सदन में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से की बदतमीजी
बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बुधवार को उस वक्त सभी हैरान हो गए जब सीएम नीतीश के मंत्री सदन में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से बदतमीजी करने लगे.
प्रश्नकाल के दौरान जवाब देने खड़े हुए मंत्री सम्राट चौधरी को जब विधानसभा अध्यक्ष ने ऑनलाइन जवाब दाखिल नहीं करने के लिए टोका तो वे भड़क गए और सदन में ही विधानसभा अध्यक्ष को हड़काने लगे.
बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को कहा ऐसे सदन नहीं चलेगा, ज्यादा व्याकुल मत होइए
इस बात से विजय कुमार सिन्हा भड़क गए और तत्काल मंत्री को उनकी बात के लिए खेद प्रकट करने को कहा. जब वे नहीं मानें तो गुस्से में विधानसभा अध्यक्ष ने सदन 12 बजे तक स्थगित कर दी.