उत्तर प्रदेशखबर 50प्रदेश

योगी मंत्रिमंडल ने नोएडा हवाई अड्डे के लिए 1,365 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण को दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे चरण के लिए जेवर में 1,365 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। जी दरअसल एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया है कि मंत्रिमंडल ने जमीन अधिग्रहण और ग्रीनफील्ड परियोजना के विस्तार से प्रभावित होने वाले लोगों के पुनर्वास लिए के लिए 2,890 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दे दी है।

खबरों के अनुसार यह निर्णय लखनऊ में बीते मंगलवार शाम को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है। इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस पी गोयल ने मंगलवार को एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, ‘‘राज्य मंत्रिमंडल ने आज जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आगामी विस्तार के लिए 1,365 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दी।’’

इसी के साथ अधिकारियों ने यह भी कहा कि, ‘ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को चार चरणों में विकसित किया जा रहा है।’ इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, ‘हवाई अड्डे से वाणिज्यिक परिचालन दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 तक शुरू होने की उम्मीद है।’

Related Articles

Back to top button