LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

बीजेपी नेता मंत्री दिलीप गांधी का आज दिल्ली में हुआ निधन

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी का आज दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 69 साल के थे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में गांधी जहाजरानी राज्यमंत्री रहे थे.

दिलीप गांधी हाल ही में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उनका कई अन्य बीमारियों के लिए भी इलाज चल रहा था. कोरोना संक्रमित होने और सांस में दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

दिलीप गांधी तीन बार लोकसभा सांसद रहे. उन्होंने महाराष्ट्र की अहमदनगर सीट से साल 1999 से लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव जीता था.

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में उन्हें मंत्री बनने का मौका मिला था. वह 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने के भी इच्छुक थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. बताया जाता है कि उन्होंने पार्षद बनकर अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था और सांसद होते हुए केंद्रीय मंत्री के मुकाम तक पहुंचे थे.

Related Articles

Back to top button