ग्रेटर नोएडा : छात्रा के साथ गैंगरेप के दो दोषियों को अदालत ने सुनाई सजा
छात्रा के साथ गैंगरेप के दो दोषियों को सजा का एलान कर दिया गया है. गौतमबुद्ध नगर की जिला अदालत ने दोनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही दोनों दोषियों पर अदालत ने दंड भी लगाया है. ये मामला करीब 6 साल पहले का है.
छात्रा के साथ गैंगरेप का ये मामला साल 2015 का है. सहायक शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र जयंत ने बताया कि थाना सुराजपुर में 25 अगस्त साल 2015 को एक छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
छात्रा ने बताया थी वो अपने कॉलेज जा रही थी. तभी स्कॉर्पियो सवार तीन आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया. छात्रा को पिस्टल दिखाकर धमकाया गया. नशीला पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया.
छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि जब उसे होश आया तब वो जंगल में थी. उन्होंने बताया कि इस मामले की सुनवाई एडीजे 2 के न्यायालय में चल रही थी.
धर्मेंद्र जयंत ने बताया कि अदालत ने दोनों पक्षों के वकीलों की बहस सुनने के बाद आजीवन कारावास की सजा सुनाई. दोषियों पर 80 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. मामले में एक आरोपी को बरी कर दिया गया है.