Main Slideट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरप्रदेश

केजरीवाल ने मोदी-राहुल पर कसा तंज, बोले- नहीं होगा मंदिर-मस्जिद में घूमने से विकास

नई दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्‍होंने ट्वीट करके राहुल गांधी और पीएम मोदी के मंदिर-मस्जिद जाने पर तंज कसा. उन्‍होंने कहा ‘राहुल जी मंदिरों में घूम रहे हैं, मोदी जी आजकल मस्जिदों में घूम रहे हैं. राष्ट्र निर्माण मंदिर मस्जिद से नहीं बल्कि लोगों को स्कूल, अस्पताल, सड़कें, बिजली, पानी देने से बनेगा. 21वीं सदी के भारत के मंदिर और मस्जिद स्कूल, उच्च शिक्षण संस्थान और वर्ल्ड क्लास रिसर्च इंस्‍टीट्यूट हैं.’

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इंदौर के दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के अशरा मबारक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे. पीएम मोदी सैफी मस्जिद में नंगे पैर प्रवेश किया और मजलिस में शामिल हुए थे. मस्जिद में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बोहरा समुदाय के समाजिक योगदान की तारीफ करते हुए कहा कि इस समुदाय ने राष्ट्रभक्ति की मिसाल पेश की है.

 

Related Articles

Back to top button