LIVE TVMain Slideदेश

04 अदद सोलर पाॅवर बेस्ड वैकअप सिस्टम क्रय के लिए रू0 22.53 लाख स्वीकृत

उत्तर प्रदेश सरकार ने आधुनिकीकरण योजना के अन्र्तगत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में सोलर पाॅवर प्लान्ट आॅफग्रीड लीथियम बैटरी युक्त 04 संयंत्रों

(05 किलोवाट क्षमता के 03 व 04 किलोवाट क्षमता क 01 सोलर पाॅवर बेस्ड बैकअप सिस्टम) के लिए धनराशि रू0 22 लाख 53 हजार 141 रू0 को निदेशक, ऊर्जा विकास प्राधिकरण के पक्ष अग्रिम भुगतान किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी हैं।

यह जानकारी विशेष होगार्डस उ0प्र0 शासन ने दी है। उन्होंने बताया कि दी गयी व्यवस्था के अनुसार जो सरकारी कर्मचारी/अधिकारी धन को आहरित करेगा, वही उसके समायोजन हेतु भी जिम्मेदार होगा तथा यदि कोई क्षति होती है तो उसके लिए भी सम्बंधित सरकारी कर्मचारी/अधिकारी जिम्मेदार होगा।

उन्होंने बताया कि विभागध्यक्ष द्वारा पिछलें स्वीकृति किये गये समस्त अग्रिमों एवं अब स्वीकृति किये जा रहे अग्रिम के समायोजन की स्थिति से वित्त विभाग को प्रत्येक दशा में अवगत कराया जायेगा। समायोजन सुनिश्चित हो जाने के उपरान्त ही अगले अग्रिम आहरण का प्रस्ताव किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button