जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा को किया गया 22-25 मार्च तक आयोजित
एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा पेपर-1 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया. एसएससी जेई भर्ती परीक्षा पेपर -1 का एडमिट कार्ड आयोग के रीजनल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये गए हैं.
जो उम्मीदवार, भारत सरकार के अधीन जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अपने एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन मोड़ में अप्लाई किये थे
वे उम्मीदवार अब एसएससी जेई भर्ती परीक्षा पेपर -1 के लिए जारी एडमिट कार्ड को कर्मचारी चयन आयोग के उस रीजनल ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, जहां से वे अप्लाई किये थे.
एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा पेपर-1 2020, देश के प्रमुख शहरों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 22 से 25 मार्च 2021 के बीच आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेईंग एंड कॉन्ट्रैक्ट वर्ग में जूनियर इंजीनियर की नियुक्तियां की जाएंगी.
SSC JE Admit Card 2020 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. उसके बाद होम पेज पर Admit Card पर क्लिक करें. क्लिक करते ही जो पेज खुलेगा वहां पर अपने रीजन से संबंधित ऑफिशियल साईट पर क्लिक करें.
उसके बाद एक नया पेज खुलेगा. उस पेज पर Download e-Admit Card of Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical, Quantity Surveying & Contract) (Paper – I) Examination, 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
अब जो नया पेज खुला है उस पर कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या अपना नाम तथा जन्म तिथि डालकर next पर क्लिक करें. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आने पर इसे डाउनलोड करें. तथा इसका प्रिंट आउट ले लें.