LIVE TVMain Slideगुजरातदेशस्वास्थ्य

गुजरात में आये कोरोना के 1,276 नए मामले मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ी

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना का ग्राफ हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक

कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 15 लाख 14 हजार 331 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 39,726 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 159 लोगों की मौत हुई है.

गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,276 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,82,449 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में केवल दो सप्ताह के भीतर संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाले मामले 480 से बढ़कर 1200 से अधिक हो गए हैं.

इस बीच, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनकी सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रही है. कोविड-19 से अहमदाबाद में दो और सूरत में एक और मरीज की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में महामारी से संबंधित मृतकों की संख्या 4,433 हो गई है.

Related Articles

Back to top button