LIVE TVMain Slideदेशविदेश

आज तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचेंगे अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन

पूर्वी लद्दाख में पिछले कई महीनों से चीन के साथ चली आ रही तनातनी के बीच अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन आज से तीन दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सत्‍ता में आने के बाद पहली बार कोई अमेरिकी मंत्री भारत के दौरे पर है. इस खास मौके पर लॉयड ऑस्टिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर विचार करेंगे.

बता दें कि अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन आज शाम को दिल्‍ली पहुंचेंगे. शनिवार की सुबह लॉयड ऑस्टिन सबसे पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पर वीर सैनिकों को श्रृद्धांजलि देंगे.

इसके बाद वह साऊथ ब्लॉक पहुंचेंगे. यहां पर उन्हें ट्राई-सर्विस (यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना) का साझा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके बाद लॉयड ऑस्टिन और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू होगी.

दोनों नेताओं के बीच हो रही इस वार्ता के दौरान दोनों देशों के सैन्य और रक्षा प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. बैठक खत्‍म होने के बाद दोनों देश साझा-बयान भी जारी करेंगे.

रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम लेने को लेकर अमेरिका पिछले काफी समय से भारत से नाराज चल रहा है लेकिन बाइडन प्रशासन के रक्षा सचिव के पहले विदेश दौरे के दौरान भारत आना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

बता दें कि अमेरिका के रक्षा सचिव (मंत्री) बनने से पहले लॉयड ऑस्टिन अमेरिकी सेना के वाइस चीफ के पद पर रह चुके हैं. ऑस्टिन ईराक और दूसरे खाड़ी देशों में तैनात अमेरिका की सेंट्रल कमान के कमांडर के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

Related Articles

Back to top button