कोलकाता : 30 घंटे बाद भी नहीं बुझी बागरी बाजार में लगी आग, चार सौ दुकानें खाक
कैनिंग स्ट्रीट में यह आग बाजार के अन्य हिस्सों में भी फैल गयी है। फिलहाल, 35 दमकल गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। दमकलकर्मी बाजार में लगी आग पर काबू पाने के लिए छह दिशाओं से पानी का छिड़काव कर रहे हैं।मौके का मुआयना करने वाले पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को स्थित में कुछ सुधार आया है। दमकलकर्मी अभी भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि आग पर काबू पाने में अभी और कई घंटे लग सकते हैं।उन्होंने बताया कि आग करीब-करीब पूरी इमारत में फैल गयी है। दुकानों के भीतर भारी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग फैली है।
उन्होंने बताया कि ज्यादातर दुकानों के शटर बंद हैं। इस वजह से उन्हें दिक्कत हो रही है। इसके बावजूद वे आग बुझाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इलाके में पानी की कमी होने के कारण भी आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है।