दिल्ली एनसीआरप्रदेश

दिल्ली में गर्मी ने दी दस्तक, न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

राजधानी में गर्मी दस्तक देने लगी है क्योंकि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कि इस मौसम का अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी)ने यह जानकारी दी.

गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया- मौसम विभाग

विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है और दिन में हल्की बूंदा-बांदी की भी संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक था. साथ ही इस मौसम में दर्ज तापमान में से अब तक का सबसे ज्यादा तापमान था.

अगले सप्ताह हल्की बारिश की संभावना है- आईएमडी

आईएमडी ने बताया कि अगले सप्ताह मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 303 रहा. एक्यूआई 201 से 300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बेहद खराब और 401-500 के बीच गंभीर माना जाता है. वहीं 500 से ज्यादा एक्यूआई गंभीर से ऊपर की श्रेणी में आता है.

Related Articles

Back to top button