LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

जाने क्यों रेलवे के वाराणसी रूट पर 26 मार्च को ट्रैफिक ब्लाॅक होगा ?

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर मऊ-पिपरीडीह के मध्य समपार सं. 02 ‘सी‘ पर अण्डर पास निर्माण कार्य के कारण पूर्व में 28 मार्च को ट्रैफिक ब्लाॅक लिया गया था.

परिचालनिक कारणों से यह ब्लाक 28 मार्च के स्थान पर अब 26 मार्च को दिया जायेगा. फलस्वरूप गाड़ियों को नियंत्रण एवं शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट कर चलायी जाएंगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक 27 मार्च, 2021 के स्थान पर अब 25 मार्च, 2021 को लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी मऊ स्टेेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी.

वहीं, 28 मार्च, 2021 के स्थान पर 26 मार्च, 2021 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं विशेष गाड़ी मऊ स्टेशन से चलायी जायेगी.
इसके अलावा 28 मार्च के स्थान पर 26 मार्च को मऊ से प्रस्थान करने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी औंड़िहार स्टेशन से चलायी जायेगी. वहीं, 28 मार्च के स्थान पर 26 मार्च को प्रयागराज रामबाग से प्रस्थान करने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ जं विशेष गाड़ी औड़िहार स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी.
वहीं, 26 मार्च, 2021 को नियंत्रित कर चलाई जाने वाली गाड़ी 04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

Related Articles

Back to top button