हरदोई में निर्माणाधीन जिला होमगाडर््स कार्यालय भवन के निर्माण हेतु रू0 23 लाख स्वीकृत
प्रदेश सरकार ने जनपद हरदोई में निर्माणाधीन जिला होमगार्ड्स कार्यालय भवन के अवशेष निर्माण कार्य के लिए कार्यदायी संस्था उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद के पुनरीक्षित आगणन के फलस्वरूप पुनरीक्षित लागत रू0 115.22 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति तथा अवशेष धनराशि (रू0 115.22-72.05 लाख) रू0 43.17 लाख के सापेक्ष धनराशि रू0 23 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
विशेष सचिव होमगाडर््स उ0प्र0 शासन द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार स्वीकृति धनराशि का उपयोग चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रत्येक दशा में दिनांक 31.03.2021 तक सुनिश्चित किया जायेगा तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं मानक सुनिश्चित किये जाने का पूर्ण उत्तरदायित्व कार्यदायी संस्था/विभागाध्यक्ष का होगा।
उन्होंने बताया कि स्वीकृति का व्यय वित्तीय हस्तपुस्तिकाओं के सुसंगत नियमों एवं समय-समय पर शासन द्वारा निर्गत शासनादेशों के अनुसार समस्त औपचारिकताओं की पूर्ति करते हुए किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रश्नगत धनराशि जिस कार्य/मद मे स्वीकृति की जा रही है, उसका व्यय प्रत्येक दशा में उसी कार्य/मद में किया जायेगा।
विशेष सचिव ने बताया कि विभागध्यक्ष नियमानुसार समस्त आवश्यक वैधानिक अनापत्तियां एवं पर्यावरण क्लियरेन्स सक्षम स्तर से प्राप्त कर निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाना सुनिश्चित करेगें।
उन्होंने बताया कि कार्य योजना में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन जैसे नये कार्य बढ़ाना, कार्यो के आकार/क्षेत्रफल में वृद्धि एवं अन्य उच्च विशिष्टियां स्तेमाल करना इत्यादि व्यय सक्षम स्तर का अनुमोदन प्राप्त किये बिना नही किया जायेगा।