डाॅ0 नीलकंठ तिवारी ने किया राज्य ललित कला अकादमी में प्रदर्शनियों का उद्घाटन
राज्य ललित कला अकादमी, उ0प्र0 द्वारा अकादमी परिसर में आज दिनांक 18 मार्च, 2021 को अखिल भारतीय स्तर की दो छायाचित्र प्रदर्शनियों के पुरस्कारों का वितरण एवं आयोजित तीनों प्रदर्शनियों का संयुक्त उद्घाटन मुख्य अतिथि डाॅ0 नीलकठ तिवारी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति, पर्यटन, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकाल (एम.ओ.एस.) उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
अकादमी द्वारा कोरोना त्रासदी से संघर्ष में कोरोना योद्धाओं के योगदान के सकारत्मक क्षणों को लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न छायाकारों द्वारा अपने कैमरे के माध्यम से समय-समय पर छायांकित किया गया।
इन क्षणों/छायांकित छायाचित्र को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कोरोना के योद्धा (कोरोना वारियर्स) अखिल भारतीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण भारत से छायाकारों ने इसमें प्रतिभागिता की इस प्रतियोगिता में पुरस्कृत छायाकारों मे ं05 उत्कृष्ट छायाचित्र के लिए
भी अर्जुन कुमार साहू-लखनऊ, श्री जितेन्द्र शर्मा- देवास, श्री संदीप रस्तोगी- लखनऊ, श्री शान्तनु दास-मुम्बई एवं श्री राजू पंवार- इंदौर को पुरस्कार रूवरूप रू0 20,000/- प्रति की सांकेतिक चेक, स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र तथा 05 विशेष छायाचित्रों के छायाकारों श्री शाहिर सिद्दीकी-लखनऊ
श्री बिजाॅय कुमार जैन-पटना, श्री रितेश यादव-लखनऊ, श्रीे गोपाल वर्मा-इन्दौर एवं श्री प्रवीण बरनाले- इन्दौर को पुरस्कार स्वरूप रू0 10,000/- प्रति की सांकेतिक चेक, स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
इसी अवसर पर 16वीं अखिल भारतीय छायाचित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में प्राप्त प्रविष्टियों से श्रेष्ठता के आधार पर 03 उत्कृष्ठ पोर्टफोलियो के लिए श्री आदित्य भूषण-गोखरपुर, श्री सुजीत साहा-कोलकाता
श्री अंकित पोरवाल-इन्दौर को पुरस्कार स्वरूप रू0 20,000/- प्रति की सांकेतिक चेक, स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र तथा 02 विशेष पोर्टफोलियों के लिए श्री मनीष एस.व्यास-वडोदरा एवं श्री निमाल कुमार-वाराणासी को पुरस्कार स्वरूप रू0 10,000/- प्रति की सांकेतिक चेक, स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
अकादमी द्वारा कलारंग कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला एवं मूर्तिकला कार्यशाला का आयोजन अकादमी परिसर मे दिनांक 08 से 12 मार्च, 2021 तक किया गया। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों द्वारा सृजित चित्रों एवं मूर्तियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
प्रदर्शनियों के उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर अकादमी के मा0 अध्यक्ष श्री सीताराम कश्यप द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि वरिष्ठ एवं युवा कलाकार उपस्थित हुए।
अकादमी के सचिव डाॅ0 यशवन्त सिंह राठौर द्वारा बताया गया कि कला जिज्ञासुओं के लिए उक्त दोनों अखिल भारतीय छायाचित्र प्रदर्शनियों के कैटलाग का विमोचन भी मुख्य अतिथि महोदय द्वारा किया गया। उक्त तीनों प्रदर्शनियों दिनांक 22 मार्च, 2021 तक नित्य 11ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेंगी।