LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने दैनिक जागरण झांसी के प्रबन्ध निदेशक राजेन्द्र गुप्त के निधन पर जताया गहरा शोक
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने दैनिक जागरण झांसी के प्रबन्ध निदेशक श्री राजेन्द्र गुप्त के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, उन्होने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना करते हुये, शोक संतप्त परिजनों व उनके शुभचिंतको के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
अपनी शोक संवेदना में श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि श्री राजेन्द्र गुप्त ने पत्रकारिता के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये। उन्होने अपनी लेखनी के माध्यम से जन चेतना पैदा करने का उल्लेखनीय कार्य किया। उन्होने पत्रकारिता के माध्यम से समाज सेवा के अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किये।