पश्चिम बंगाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खड़गपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वोटरों को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खड़गपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की कोशिश है कि रैलियों के जरिए ज्यादा से ज्यादा वोटरों को अपने पक्ष में लुभाया जाए.
पीएम मोदी समेत पार्टी के सभी नेताओं की कोशिश है कि राज्य की मौजूदा सरकार को हराकर कुर्सी पर कब्जा किया जाए. इसी क्रम में बीजेपी के कई बड़े नेता राज्य के चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं.
पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 30 सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग होगी. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को
छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें और अंतिम चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं, पांच राज्यों में एक साथ 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगें.