LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

बाराबंकी जिले में अराजक तत्वों ने पुलिस पर किया पथराव

यूपी के बाराबंकी जिले में बीती शाम अराजक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस पर पत्थरबाजी की सूचना के बाद मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए. पुलिस ने वहां मौजूद भीड़ को किसी तरह शांत कराया. पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

दरअसल, बाराबंकी के रामसनेही घाट तहसील परिसर में बने रास्ते पर उप जिलाधिकारी ने बाउंड्री करवा दी थी. बाउंड्री का लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. लोगों के विरोध के बाद पुलिस उन्हें समझाने गई. इसी दौरान अराजक तत्वों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.

पत्थरबाजी की सूचना पर पीएसी, पुलिस फोर्स के साथ एसपी यमुना प्रसाद और जिलाधिकारी भी पहुंच गए. प्रशासन ने सूझबूझ दिखाते हुए मामले को शांत करवा दिया.

वहीं अराजक तत्वों की गिरफ्तारी भी पुलिस ने शुरू कर दी. मौके पर एसपी और डीएम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस ने कहा कि अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button