LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र देओल ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसी बीच लोगों को वैक्सीन की मुहिम तेजी से आगे बढ़ रही है. सरकारी गाइडलाइन्स के अनुसार 60 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

वहीं, 45 साल से ऊपर के वैसे लोग जो किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें भी वैक्सीन दी जा रही है. इन सब के बीच बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र देओल ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.

धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा ट्वीट करते करते जोश आ गया और मैं निकल गया वैक्सीन लेने उन्होंने आगे कहा ये कोई दिखावा नहीं है. मैं चाहता हूं कि आप सब भी कोरोना का टीका लगवाएं और खुद को सुरक्षित रखें धर्मेंद्र ने ऐसे में कोरोना का टीका लगवाया है

https://twitter.com/aapkadharam/status/1372903958499368967?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1372903958499368967%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fbollywood-actor-dharmendra-got-corona-vaccinated-gave-special-message-to-people-1825164

जब महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना के एक दिन में करीब 25 हजार मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, मुंबई में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी खुद को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन लगवा रहे हैं.

पिछले साल उनके बेटे सनी देओल भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि देओल पिछले कुछ दिनों से कुल्लू जिले में रह रहे थे.

स्वास्थ्य सचिव ने बताया था कि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, सांसद सनी देओल और उनके दोस्त मुंबई रवाना होने की योजना बना रहे थे, लेकिन कोविड-19 जांच रिपोर्ट में वे संक्रमित पाए गए थे.

Related Articles

Back to top button