मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के दिशा-निर्देशों में संशोधन जारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबी के दृष्टिकोण से सहरिया, कोल एवं थारू श्रेणी के पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लिए निर्धारित पात्रता की प्राथमिकता श्रेणी में सम्मिलित किये जाने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास विभाग, श्री मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के दिशा-निर्देशों मंे समय-समय पर आवश्यक संशोधन के लिए मुख्यमंत्री अधिकृत हांेगे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में जारी आदेशों में प्रदेश के कतिपय वर्ग के लोगों को उनकी कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लिए वनटांगिया/मुसहर वर्ग के साथ प्राथमिकता सूची में सम्मिलित किये
जाने का प्रस्ताव किया गया था, जिसे अब संशोधित करते हुए सहरिया, कोल एवं थारू श्रेणी के पात्र लाभार्थियों को सम्मिलित किया गया है।