प्रदेश सरकार के 4 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित सूचना विभाग की प्रदर्शनी बना रहा आकर्षण का केंद्र
उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल की 4 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज परिसर मैदान में जनपद स्तरीय भव्य एवं विशाल जनसभा एवं विकास/स्वास्थ्य प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।
जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल जी’ ने दीप प्रज्वलित कर किया।
उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल जी’ ने अपने संबोधन में कहा कि गत 4 वर्ष में प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हुआ है। उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी प्रदेश है। 4 वर्ष में अपराध क्षेत्र में भारी कमी आई है।
वर्ष 2016 की तुलना में अब डकैती में 68.33 फीसदी, लूट की घटनाओं में 66.34 फीसदी, हत्या के मामलों में 24.59 फीसदी, अपहरण के मामलों में 51.92 फीसदी तथा बलात्कार के मामलों में 33.7 फीसदी की कमी आई है। योगी सरकार ने पहली कैबिनेट में 86 लाख किसानों को 36 हजार करोड़ रुपए ऋण माफी योजना में लाभ दिया।
27134 करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में सीधे भेजा गया। 66 हजार करोड़ रुपए एमएसपी के माध्यम से खरीदें गए फसलों की धनराशि किसानों को भुगतान की गई। प्रदेश में निराश्रित गोवंश की समस्या थी, जिसे योगी सरकार ने 5.5 लाख निराश्रित गोवंश सरकार के आश्रय स्थलों में भेजे गए।
गन्ना किसानों को 1.25 लाख करोड़ रुपए भुगतान किया गया। बेरोजगार नवयुवकों को 4 लाख सरकारी नौकरी दी गई। 50 लाख से अधिक नई एसएमएसई इकाइयों को 2 लाख 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक का ऋण उपलब्ध कराकर 1.8 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया। ओडीओपी में 25 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया।
बड़ी औद्योगिक इकाइयों में 3 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया। स्टार्टअप में 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया। बिजली उपलब्धता बढ़ी। अब जिला मुख्यालयों पर 22 से 24 घंटे, तहसीलो पर 20 से 22 घंटा तथा गांवों में 16 से 18 घंटा विद्युत आपूर्ति हो रही है। 1.38 करोड़ निशुल्क बिजली कनेक्शन दिए गए।
देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बेहतर कोरोना प्रबंधन पूरे विश्व में सराहा गया। कोरोना कॉल में प्रदेश में 674 कोरोना डेडिकेटेड हॉस्पिटल बने, 242 टेस्टिंग लैब बनी, 3 करोड़ से अधिक कोरोना जाँच करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला प्रदेश बना।
काशी में विकास के रिकॉर्ड कार्य हुए। जो धरातल पर दिखाई देते हैं। आज काशी घूमने आने वाले आश्चर्यचकित होते हैं। काशी अपनी प्राचीन स्वरूप व आध्यात्मिकता को अक्षुण्ण रखते हुए आधुनिक सुविधाओं से युक्त शहर दिख रहा है।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार धरातल पर आवश्यकता के अनुरूप तेजी से विकास कार्य कर रही है। स्वयं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के समस्त 75 जिलों में कई बार जाकर कार्यों की समीक्षा की है। आमजन ने 4 वर्ष के सुखद परिवर्तन देखे हैं। आगे और भी तीव्र गति से विकास होगा। उत्तर प्रदेश को देश का नंबर एक प्रदेश बनाएंगे।
इससे पूर्व विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह तथा महापौर मृदुला जायसवाल ने जनपद एवं विधानसभाओं में हुए रिकॉर्ड विकास कार्यों को लोगों को बताया।
तत्पश्चात प्रभारी मंत्री श्री आशुतोष टंडन ने अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रदेश सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों से संबंधित सूचना विभाग द्वारा तैयार किए गए विकास पुस्तिका का विमोचन किया।
सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज परिसर में प्रदेश शासन के 4 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित सूचना विभाग द्वारा लगाए गए वृहद विकास प्रदर्शनी सहित अन्य विभागों के लगे लगभग 28 विभागों के स्टालों का भी मंत्री ने अवलोकन किया।
इस अवसर पर मंत्री आशुतोष टंडन ने स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड योजना अंतर्गत जयदीप गुप्ता, पूर्णिमा गुप्ता, अनिमेष सिंह, चाँदनी सिंह व हैदर को आयुष्मान कार्ड, श्रम विभाग की योजना अंतर्गत हंसराज पाल, सेवालाल, अर्जुन को कन्या विवाह सहायता योजना अंतर्गत आर्थिक सहायता
मंगरु व लक्खी को शिशु हित लाभ योजना अंतर्गत सहायता, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा अरविंद कुमार, आकांक्षा दीक्षित, दशरथ कुमार एवं संध्या कुमारी प्रजापति को दिव्यांग पेंशन, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा जमाल अहमद, जुबेर अहमद एवं मोइनुद्दीन को प्रधानमंत्री हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना अंतर्गत लाभ
अब्दुल कादिर एवं कुमारी मधु को उ0प्र0 वस्त्र एवं गारमेंटिंग नीति 2017 के अंतर्गत सहायक कर्मियों को मानदेय योजना अंतर्गत 12000/- स्वीकृति प्रमाण पत्र, प्रोबेशन विभाग द्वारा चमेला देवी, इलायची देवी, मनोरमा रानी अग्रवाल एवं माया देवी को निराश्रित महिला पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना अंतर्गत नगीना देवी
फूलपत्ती देवी, जीरा देवी, गंगाजली एवं जेबुन्निसा को आवास की चाभी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत विकासखंड काशी विद्यापीठ की नरोत्तमपुर निवासी उर्मिला को उचित मूल्य के दुकान आवंटन का प्रमाण पत्र, आराजीलाइन विकासखंड के वादीपुर ग्राम निवासिनी शिव कुमारी को बीसी साक्षी का लैपटॉप एवं प्रिंटर
विकासखंड काशी विद्यापीठ के भुल्लनपुर निवासिनी बबीता को सामुदायिक शौचालय की देखरेख की चाबी, भट्टी निवासिनी नवरंगी देवी तथा पूजा को दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत डेमो चेक, समाज कल्याण विभाग द्वारा नगीना, अलगू, इंद्रावती, शकुंतला व शिवमूरत को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र
जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा नई बस्ती पांडेपुर निवासी सुदामा गुप्ता, भेलूपुर निवासिनी रानी देवी, लालपुर पांडेपुर निवासिनी प्रीति प्रजापति, खजूरी पांडेपुर निवासिनी सरिता देवी तथा सुधाकर रोड खजूरी निवासिनी सावित्री देवी को प्रधानमंत्री आवास की चाबी, उद्योग विभाग द्वारा सावित्री देवी, शीला देवी
सुधा पटेल, सुचिता देवीव किरण भारती को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत टूल किट, कृषि विभाग द्वारा कैलाश नाथ पटेल, फौजदार यादव, ओमप्रकाश सिंह, किशुन देई तथा जया सीड्स प्रोडक्शन कंपनी को इन सीटू, उद्योग विभाग द्वारा ही जयराम पटेल, मंत्रा देवी, रूपा देवी, चिरंजीव देवी, शशि कला पटेल, राम अवध एवं
संतरा देवी को ओडीओपी योजना अंतर्गत टूल किट, देश कौशल विकास मिशन योजना अंतर्गत सीमा कुमारी, पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी, कुलदीप कुमार एवं विशाल कुमार को प्रमाण पत्र तथा आपूर्ति विभाग द्वारा अमरावती देवी, दूईजा देवी, बासमती देवी, रानी देवी एवं जायसी देवी को राशन कार्ड
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 50 लोगों को ट्राई साइकिल, तीन लोगों को व्हीलचेयर, 5 लोगों को स्मार्ट केन, 02 लोगों को ब्रेल कीट, 09 लोगो को कान की मशीन, 04 लोगों को बैसाखी, चार लोगों को एम0आर0 किट तथा 2 लोगों को वाकिंग स्टिक सहित कुल 79 लोगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराया।
इस अवसर पर काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, शासकीय योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।