खेल

Ind vs Eng T20 सीरीज हुआ ख़त्म, जानिए क्या है वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज का समापन हो गया है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम इंग्लैंड को 3-1 से हराने के बाद मेजबान भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड को धूल चटाई है। भारत ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 3-2 से हराया है। अब दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जिसके शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण चीजें के बारे में आपके लिए जानना जरूरी है।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है। वनडे सीरीज के सभी मुकाबले पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जाएंगे। चूंकि, मेहमान टीम इंग्लैंड टेस्ट और टी20 सीरीज को हार गई है। ऐसे में इंग्लिश टीम वनडे सीरीज में फतेह हासिल करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में ये वनडे सीरीज भी टी20 और टेस्ट सीरीज की तरह रोमांचक होगी। हालांकि, वनडे सीरीज के लिए दर्शकों को स्टेडियम में बैठकर मैच देखने की अनुमति नहीं है, क्योंकि राज्य सरकार ने इस पर पाबंदी लगा दी है।

क्या है Ind vs Eng ODI मैचों की टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग

पांच मैचों की टी20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेले गए थे, जबकि वनडे मैच दोपहर डेढ़ बजे से खेले जाएंगे। एक बजे इन मुकाबलों के लिए टॉस होगा। एकदिवसीय सीरीज के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखे जा सकते हैं। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉग इन करना होगा। इसके अलावा jio नेटवर्क वाले ग्राहक jio tv पर मुकाबले लाइव देख सकते हैं।

पहला मैच मंगलवार 23 मार्च को, जबकि दूसरा मैच शुक्रवार 26 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का आखिरी मैच रविवार 28 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आइपीएल में व्यस्त हो जाएंगे और जो खिलाड़ी आइपीएल में किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं हैं, वो अपने घर जा सकेंगे। इसके लिए बीसीसीआइ ने व्यवस्था की हुई है। आइपीएल का 14वां सीजन मुंबई बनाम बैंगलोर मैच के साथ 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है।

India vs England ODI Series Schedule

पहला मैच – 23 मार्च (मंगलवार) – दोपहर 1:30 बजे से पुणे में

दूसरा मैच – 26 मार्च (शुक्रवार) – दोपहर 1:30 बजे से पुणे में

तीसरा मैच – 28 मार्च (रविवार) – दोपहर 1:30 बजे से पुणे में

Related Articles

Back to top button