प्रदेशमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के तीनों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगा नाईट कर्फ्यू

देश में कोरोना महामारी का कहर एक बार फिर बढ़ गया है। कई प्रदेशों में स्थिति गंभीर हो गई है। मध्य प्रदेश के तीनों शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

इस दौरान आपात सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी कार्य के लिए बाहर निकले लोगों को गिरफ्तार करने का प्रावधान किया गया है। इसी का असर है कि रविवार सुबह भोपाल समेत तीनों शहरों की सड़कें एकदम वीरान नजर आईं। बता दें कि मध्य प्रदेश के तीनों शहर- भोपाल, इंदौर और जबलपुर में शनिवार रात 10 बजे से कल सुबह छह बजे तक कुल 32 घंटे के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। इस दौरान सिर्फ आपात सेवाओं को ही अनुमति दी गई है।

इस दौरान अस्पताल और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। लॉकडाउन की वजह से भोपाल शहर में शनिवार रात दस बजे के बाद से ही सन्नाटा पसर गया। रविवार सुबह भी सड़कें सूनी नजर आईं। शहर के बाहरी सीमा सहित भीतर भी पुलिस ने लगभग 128 स्थानों पर बैरिकेडिंग की है। वहीं इंदौर और जबलपुर में भी सिर्फ दूध और दवाई की दुकानें ही खुलीं दिखाई दी।

Related Articles

Back to top button